Maharajganj

बड़ी खबरःनगर पालिका महराजगंज में माडल वेंडिंग जोन निर्माण की शासन से मिली स्वीकृति,शहरी पथ विक्रेताओ को विक्रय हेतु मिलेगी बेहतर सुविधाएं


राज्य आजीविका मिशन के तहत पुरानी तहसील व अंबेडकर पार्क के बीच में बनेगा वेंडिंग जोन 

वेंडिंग जोन बनाने खर्च होगा कुल 33.93 लाख रूपया, 40 फीसदी धनराशि जारी 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  राज्य आजीविका मिशन ने नगर पालिका महराजगंज में माडल वेंडिंग जोन बनाने की मंजूरी दी है। महराजगंज शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं के लिए यह अच्छी खबर है। मॉडल वेंडिंग जोन में 22 पथ विक्रेताओं को लाभ मिलेगा।  जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि पथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर राज्य आजीविका मिशन को जिला प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था। इस परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। माडल वेडिंग जोन का प्रस्तावित स्थल पुराने तहसील से उत्तर तथा डा अम्बेडकर पार्क के बीच होगा। इसके लिए कुल 33 लाख 93 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। योजना के मिशन निदेशक डा अनिल कुमार ने पत्र भेज बताया है कि परियोजना की कुल लागत की प्रथम किस्त के रूप में 13 लाख 57 हजार रूपया (40 फीसदी)अवमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने से उनका उत्थान होगा। इसके साथ ही शहर के सुन्दरीकरण में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल